विज्ञापन

रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, ASI की बाल–बाल बची जान,क्रॉस फायरिंग में बदमाश को लगी गोली, आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के रोहतक में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ कलानौर–बसाना रोड पर हुई। मुठभेड़ में पुलिसकर्मी और बदमाश को गोलियां लगी। इस दौरान बदमाश पैर में गोली लगते ही वह घायल हो कर गिर गया। वहीं बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण ASI की जान बच गई।   पुलिसकर्मियों को.

- विज्ञापन -

हरियाणा के रोहतक में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ कलानौर–बसाना रोड पर हुई। मुठभेड़ में पुलिसकर्मी और बदमाश को गोलियां लगी। इस दौरान बदमाश पैर में गोली लगते ही वह घायल हो कर गिर गया। वहीं बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण ASI की जान बच गई।

 

पुलिसकर्मियों को सूचना मिली थी कि हत्या का आरोपी सुरेंद्र लोहारी कलानौर–बसाना रोड पर है। जिसके बाद पुलिस आरोपी को दबोचने पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस से खुद को जब आरोपी ने घिरा हुआ पाया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग के जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली जा लगी। जिससे वह घायल होकर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने बल ने उसे काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए कलानौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे रेफर कर रोहतक पीजीआई भेज दिया गया।

 

सुरेंद्र लोहारी हिसार के गांव मोठ लोहारी का निवासी है। जो गुढान गांव निवासी प्रदीप की हत्या के केस में फरार चल रहा था। प्रदीप की पीठ–पीट कर मौत के घाट उतारा कर उसका शव मोखरा रोड स्थित रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया था।पुलिस को प्रदीप का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। उसके पूरे शरीर पर मिट्टी लगी हुई थी। गले में कपड़ा बंधा हुआ था। जिसका आरोप सुरेंद्र लोहारी पर सिद्ध हो गया था। जब पुलिस को सुरेंद्र के कलानौर में छिपे होने की जानकारी हुई तो CIA–I के ASI विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंची।

 

मौके पर आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक गोली सीधी ASI को जा लगी। लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण से वह बच गए। घटनास्थल से पुलिस ने। एक देसी पिस्टल और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी रोहतक पीजीआई में भर्ती है।

Latest News