विज्ञापन

शी चिनफिंग ने मलेशियाई प्रधानमंत्री से की भेंट

Xi Jinping Meets Malaysian PM : 7 नवंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में कार्य यात्रा पर आये मलेशियाई प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम से भेंट की। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मलेशिया न सिर्फ अच्छे पड़ोसी हैं ,बल्कि अच्छे दोस्त और एक साथ विकास करने वाले अच्छे साझेदार हैं। वर्तमान में.

- विज्ञापन -

Xi Jinping Meets Malaysian PM : 7 नवंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में कार्य यात्रा पर आये मलेशियाई प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम से भेंट की। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मलेशिया न सिर्फ अच्छे पड़ोसी हैं ,बल्कि अच्छे दोस्त और एक साथ विकास करने वाले अच्छे साझेदार हैं। वर्तमान में चीन और मलेशिया दोनों अपने-अपने विकास व पुनरोत्थान के कुंजीभूत चरण से गुजर रहे हैं। दोनों पक्षों को चीन और मलेशिया के बीच राजनयिक सम्बंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ यानी चीन-मलेशिया मैत्रीपूर्ण वर्ष मनाने के मौके पर एक साथ चीन-मलेशिया साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को आगे बढ़ाना चाहिए ताकि अपने-अपने विकास लक्ष्य पूरा करने में मदद मिले और क्षेत्रीय समृद्धि व स्थिरता के लिए नया योगदान दिया जाए।

शी चिनफिंग ने बल दिया कि दोनों पक्षों को उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी का विकास कर उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखना, पारस्परिक राजनीतिक विश्वास को मजबूत करना और एक दूसरे के केंद्रीय हितों का समर्थन करना चाहिए। दोनों पक्षों को चौतरफा पारस्परिक सहयोग गहराकर उच्च गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड का विकास बढ़ाना चाहिए। शी ने कहा कि चीन मलेशिया के अगले साल आशियान के अध्यक्ष देश के रूप में कार्य करने का समर्थन करता है और आशियान के केंद्रीय स्थान तथा रणनीतिक स्वतंत्रता का समर्थन करता है।   

अनवर ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग से प्रस्तुत मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण आदि महत्वपूर्ण अवधारणा, विभिन्न सभ्यताओं की पारस्परिक सीख और ब्रिक्स पल्स सहयोग बढ़ाने के सुझाव से मानव सभ्यता की प्रगति और जनकल्याण के प्रति गहरी भावना जाहिर है और वैश्विक दक्षिण की समान अभिलाषा व आवाज प्रतिबिंबित है। मलेशिया चीन के साथ सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी और गहराना बरकरार रखेगा और सूचना तकनीक, डिजिटल अर्थव्यवस्था व ऊर्जा सहयोग मजबूत करने में सहयोग देगा। मलेशिया रणनीतिक स्वतंत्रता पर कायम रहकर चीन के साथ अधिक समन्वय करने को तैयार है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) 

Latest News