विज्ञापन

वर्ष 2024 आसियान मीडिया साझेदार सहयोग सप्ताह क्वांगशी में उद्घाटित

2024 ASEAN Media Partners Cooperation : चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वर्ष 2024 आसियान मीडिया साझेदार  सहयोग सप्ताह 8 नवंबर को क्वांगशी के क्वीलिन शहर में उद्घाटित हुआ। चीन और आसियान देशों के 200 से अधिक सरकारी अधिकारियों, मीडियाकर्मियों और विशेषज्ञों ने मुख्य विषय यानी.

- विज्ञापन -

2024 ASEAN Media Partners Cooperation : चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वर्ष 2024 आसियान मीडिया साझेदार  सहयोग सप्ताह 8 नवंबर को क्वांगशी के क्वीलिन शहर में उद्घाटित हुआ। चीन और आसियान देशों के 200 से अधिक सरकारी अधिकारियों, मीडियाकर्मियों और विशेषज्ञों ने मुख्य विषय यानी नयी गुणवत्ता, सहअस्तित्व और सभ्यता पर गहन संवाद किया ताकि मीडिया की भूमिका निभाकर अधिक घनिष्ठ चीन-आसियान साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण किया जाए।

सीएमजी के उप प्रमुख संपादक फानयुन ने भाषण देते हुए कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों की आवाजाही चीन और आसियान के लिए भविष्य के उन्मुख एक साथ आगे बढ़ने का मजबूत आधार है। सीएमजी और क्वांगशी द्वारा संयुक्त रूप से इस गतिविधि का आयोजन करने का उद्देश्य आसियान के विभिन्न जगतों के दोस्तों के साथ सहयोग का जुड़ाव मजबूत करना और सृजनात्मक विकास का अनुसरण करना है। सीएमजी पारस्परिक संवाद बढ़ाकर 80 भाषाओं के प्रचार-प्रसार का लाभ उठाते हुए चीन-आसियान मित्रता की कहानी सुनाएगा और अधिक मीडिया के बीच वार्तालाप का मंच स्थापित करने को तैयार है।

उद्घाटन समारोह पर आसियान मीडिया साझेदारों की क्वांगशी यात्रा नामक गतिविधि शुरू की गयी। आसियान के सात देशों के मुख्य धारा मीडिया के संवाददाता सीएमजी के संवाददाताओं के साथ क्वांगशी के गुणवत्ता विकास की रिपोर्टिंग करेंगे और चीनी आधुनिकीकरण का परिचय देंगे।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)  

Latest News