विज्ञापन

Big Breaking : MP Sukhjinder Randhawa की शिकायत के बाद DSP जसबीर सिंह काे हटाने के दिए आदेश

Dera Baba Nanak DSP Remove : पंजाब में 20 नवंबर उपचुनाव हाेने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही भारत चुनाव आयोग ने डेरा बाबा नानक के DSP को हटाने के आदेश दे दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले गुरदासपुर से लोकसभा सदस्य सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डीएसपी डेरा बाबा नानक पर गैंगस्टरों.

Dera Baba Nanak DSP Remove : पंजाब में 20 नवंबर उपचुनाव हाेने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही भारत चुनाव आयोग ने डेरा बाबा नानक के DSP को हटाने के आदेश दे दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले गुरदासपुर से लोकसभा सदस्य सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डीएसपी डेरा बाबा नानक पर गैंगस्टरों की मदद करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज की थी, जिस पर भारत के चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए डीएसपी जसबीर सिंह काे पद से हाटने के हुकाम जारी किए हैं।

भारत के चुनाव आयोग ने डीएसपी डेरा बाबा नानक के पद के लिए योग्य अधिकारियों का पैनल बनाने की मांग की हैं। डीएसपी जसबीर सिंह पर आराेप लगाए गए थे, कि वह गैंगस्टरों की मदद कर रहे हैं, जिस पर यह कार्रवाई की गई हैं और उन्हे तुरंत पद से हटाने की मांग की गई थी।

बता दें, डेरा बाबा नानक के लिए 1,93,268 मतदाता और 241 मतदान केंद्र हैं। चब्बेवाल (एससी) में मतदाताओं की संख्या 1,59,254 है, तथा 205 मतदान केंद्र हैं। गिद्दड़बाहा में मतदाताओं की कुल संख्या 1,66,489 है, तथा 173 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। वहीं, बरनाला में 1,77,305 मतदाता हैं तथा 212 मतदान केंद्र हैं।

Latest News