Children Day 2024 : रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने गुरुवार को बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। इस मौके पर उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए रिलायंस फाउंडेशन की ओर से की गई पहल की जानकारी दी। मिसेस अंबानी ने कहा कि पिछले 10 सालों में फाउंडेशन द्वारा संचालित अस्पताल ने 27 लाख से ज्यादा भारतीयों का इलाज किया है, जिससे करीब 1.5 लाख बच्चों का जीवन प्रभावित हुआ है।
🌟 Celebrating Children’s Day with Love, Hope, and Good Health 🌟
As we celebrate Children’s Day, Smt. Nita M Ambani, Founder Chairperson of Reliance Foundation, reaffirms her commitment to nurturing young lives and safeguarding their future. At Sir H. N. Reliance Foundation, we… pic.twitter.com/tXTS2ylZUq
— Reliance Foundation (@ril_foundation) November 14, 2024
अंबानी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे अस्पताल ने 2 हजार से ज्यादा बच्चों के दिल के जटिल ह्रदय संबंधी ऑपरेशन किए हैं। अंबानी ने कहा कि संस्थान के 10 साल पूरे होने के मौके पर हम कई नई पहल शुरू करने जा रहे हैं। इसके जरिए समाज के पिछड़े स्तर पर मौजूद करीब 50 हजार बच्चों की जांच की जाएगी। इनके इलाज का खर्च रिलायंस फाउंडेशन उठाएगा। उन्होंने बच्चों के लिए एक नए अस्पताल की नींव रखने की घोषणा की है। अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन बच्चों के भविष्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
इस साल हमें बाल स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के साथ अपनी नई स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू करने पर गर्व हैं। बच्चों के लिए 50,000 निःशुल्क जन्मजात हृदय रोग जांच और उपचार शुरू कर रहे हैं। साथ ही किशोरावस्था की लड़कियों के लिए 10,000 निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की शुरूआत की जा रही हैं। हमारे मिशन के केंद्र में उनकी भलाई, खुशी और विकास के प्रति समर्पण है – क्योंकि वे एक बेहतर, उज्जवल, स्वस्थ और अधिक आशावान कल का चेहरा हैं।