मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदरनगर हल्के के तरामट गांव की बेटी अलीशा कटोच ने पैराग्लाइडिंग में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रौशन किया है। हाल ही में कजाकिस्तान में आयोजित पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी वर्ल्ड प्रतियोगिता में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला पैराग्लाइडर पायलट बनकर इतिहास रच दिया।
अलीशा ने साहसिक खेलों की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में की। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग साइट से पहली बार टेक-ऑफ किया। वर्ष 2019 में उन्होंने यहां पैराग्लाइडिंग के गुर सीखे। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाई।