विज्ञापन

चीनी उपप्रधान मंत्री ने अमेरिकी सिटी ग्रुप के सीईओ से की मुलाकात

Chinese Deputy Prime Minister : चीनी उपप्रधान मंत्री हे लीफंग ने 21 नवंबर की रात पेइचिंग में अमेरिकी सिटी ग्रुप की प्रमुख कार्याकारी अधिकारी जेन फ्रेस्टर से मुलाकात की। हे ने बताया कि चीन वित्तीय व्यवस्था का सुधार और गहरा रहा है और वित्त उद्योग के उच्च स्तरीय दोतरफा खुलेपन का निरंतर विस्तार कर रहा.

Chinese Deputy Prime Minister : चीनी उपप्रधान मंत्री हे लीफंग ने 21 नवंबर की रात पेइचिंग में अमेरिकी सिटी ग्रुप की प्रमुख कार्याकारी अधिकारी जेन फ्रेस्टर से मुलाकात की। हे ने बताया कि चीन वित्तीय व्यवस्था का सुधार और गहरा रहा है और वित्त उद्योग के उच्च स्तरीय दोतरफा खुलेपन का निरंतर विस्तार कर रहा है।

हे ने कहा कि चीन सिटी ग्रुप समेत अधिकतर विदेशी वित्तीय संस्थाओं और लंबी अवधि वाली पूंजी का चीन में निवेश करने और एक साथ चीन के वित्तीय बाजार के निर्माण में भाग लेकर विकास का मौका साझा करने का स्वागत करता है।

फ्रेस्टर ने कहा कि सिटी ग्रुप चीनी अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजार के विकास भविष्य के लिए आशावान है और चीनी बाजार की और खोज कर अमेरिका चीन आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने और विश्व अर्थव्यवस्था के स्वस्थ विकास के लिए योगदान देने को तैयार है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप  , पेइचिंग)

Latest News