विज्ञापन

गौतम अदाणी और 7 अन्य के खिलाफ जारी हो सकता गिरफ्तारी वारंट: अटॉर्नी रवि बत्र

न्यूयॉर्क : भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी और 7 अन्य के खिलाफ मामला काफी आगे बढ़ सकता है और इससे गिरफ्तारी वारंट जारी होने के साथ प्रत्यर्पण के प्रयास भी हो सकते हैं। करोड़ों डॉलर के रिश्वतखोरी मामले में अमरीका में दीवानी और आपराधिक आरोप दायर किए

न्यूयॉर्क : भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी और 7 अन्य के खिलाफ मामला काफी आगे बढ़ सकता है और इससे गिरफ्तारी वारंट जारी होने के साथ प्रत्यर्पण के प्रयास भी हो सकते हैं। करोड़ों डॉलर के रिश्वतखोरी मामले में अमरीका में दीवानी और आपराधिक आरोप दायर किए जाने के बाद, यहां के एक प्रमुख अटॉर्नी ने यह बात कही। अमरीकी न्याय विभाग ने भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अदाणी तथा उनके भतीजे सागर अदाणी सहित 7 अन्य पर महंगी सौर ऊर्जा खरीदने के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा के अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है।

हालांकि, इसमें अधिकारियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इन परियोजनाओं से समूह को 20 साल से अधिक समय में 2 अरब डॉलर से अधिक लाभ होने का उम्मीद है। हालांकि, अदाणी समूह ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि अमरीकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोप ‘निराधार’ हैं और समूह ‘सभी कानूनों का अनुपालन करता है। भारतीय-अमरीकी वकील रवि बत्र ने कहा कि अमरीकी अटॉर्नी ब्रायन पीस को अदाणी और 7 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करमो और वहां भेजे जाने का अधिकार है, जहां वे रहते हैं।

Latest News