Gurugram Lawyers Protest : साइबर सिटी की पटौदी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही महिला वकील की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एडवोकेट की हुई निर्मम हत्या और हत्यारो की गिरफ्तारी न होने के विरोध में गुरुग्राम के वकीलों ने कोर्ट में वर्क सस्पेंड कर दिया और हत्यारो को तुरंत गिरफ्तार किए जाने को लेकर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौपा।
आपको बता दें दरअसल दो दिन पहले महिला एडवोकेट सरिता को बाइक सवार दो व्यक्ति अपनी बाइक पर बैठा कर ले गए थे। उसके बाद एडवोकेट सरिता का शव रेवाड़ी में बरामद हुआ। एडवोकेट सरिता की हत्या किसने और क्यो की इसकी जांच में रेवाड़ी पुलिस जुट गई है। एडवोकेट सरिता की हत्या की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम व आसपास की कोर्ट के वकील गुस्से में आ गए।
वकीलों ने कोर्ट में काम ठप कर दिया और विरोध करने लगे। गुरुग्राम कोर्ट के वकीलों की माने तो जब तक एडवोकेट सरिता को न्याय नही मिल जाता और हत्यारे गिरफ्तार नही हो जाते तब तक कोर्ट में वर्क सस्पेंड रहेगा। गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुचे गुरुग्राम के वकील गुस्से में नजर आए। वकीलों का कहना है कि एडवोकेट सरिता की हत्या किसने और क्यो की पुलिस इसका जल्द से जल्द पता लगाएं।
वही गुरुग्राम पुलिस की मानें तो महिला वकील की हत्या के आरोपियो की तलाश में रेवाड़ी व आसपास के इलाकों की पुलिस जुट गई है। एडवोकेट सरिता की हत्या क्यो की गई और इसके पीछे वजह क्या रही पुलिस हर पहलू पर गौर करते हुए जांच में जुट गई है। पुलिस की माने तो एडवोकेट सरिता के हत्यारों को जल्द ही सलाखो के पीछे धकेल दिया जाएगा।