विज्ञापन

ASI की हृदय गति रुकने से गई जान, खबर मिलते ही पूरे गांव में छाया मातम

शहीद एएसआई का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो देशभक्ति के नारों से युवाओं ने शहीद का सम्मान किया।

नारनौल: हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव दताल निवासी सीआरपीएफ में कार्यरत एएसआई अग्निवेश यादव की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वे फिलहाल चंडीगढ़ राज भवन में तैनात थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। शहीद एएसआई का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो देशभक्ति के नारों से युवाओं ने शहीद का सम्मान किया। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

सीआरपीएफ की टुकड़ी ने फायर कर और मातमी धुन बजाकर अंतिम विदाई दी। सीआरपीएफ की टुकड़ी द्वारा मृतक सैनिक के पुत्र ओमवीर को तिरंगा भेंट किया गया और उनकी हिफाजत के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पिता के नक्शे कदम पर चलने का आग्रह किया गया। क्षेत्र के हजारों लोगों ने शहीद को अपनी नम आंखों से विदाई दी। वहीं पंचायत समिति के चेयरमेन कर्मपाल ने प्रदेश सरकार से भी शहीद परिवार की सहायता की मांग की।

Latest News