विज्ञापन

कठुआ के विधायक डॉ भारत भूषण ने नगरी- परोल में अमृत परियोजना का किया शुभरांभ

MLA Dr Bharat Bhushan: कठुआ के विधायक डॉ भारत भूषण ने नगरी- परोल में अमृत परियोजना के तहत साढ़े 12 करोड रुपए की लागत से बनने वाले प्रोजेक्ट का कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर उनके साथ कठुआ के उपायुक्त डॉ राकेश मिन्हास, डीडीसी नगरी भी उपस्थित रहे। विधायक ने बताया कि अमृत योजना के.

MLA Dr Bharat Bhushan: कठुआ के विधायक डॉ भारत भूषण ने नगरी- परोल में अमृत परियोजना के तहत साढ़े 12 करोड रुपए की लागत से बनने वाले प्रोजेक्ट का कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर उनके साथ कठुआ के उपायुक्त डॉ राकेश मिन्हास, डीडीसी नगरी भी उपस्थित रहे। विधायक ने बताया कि अमृत योजना के तहत कठुआ के लिए कुल पांच योजनाएं थी जिनमें से कुल तीन योजनाओं की मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि जम्मू संभाग में सबसे पहले कठुआ के लिए इस परियोजना को मंजूरी मिली है।

विधायक ने बताया कि साढे 12 करोड रुपए की लागत से इस परियोजना को शुरू किया जा रहा है जिसमें दो नलकूप, तीन ओवरहेड टैंक के साथ पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जिसमें कुल 2000 लोगों के घरों में पानी के नए कनेक्शन दिए जाएंगे जिन्हें स्वच्छ जल मुहैया करवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि आने वाले 40 सालों को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को लाया गया है। इसी प्रकार के दो अन्य प्रोजेक्ट भी शुरू होने वाले हैं जिसमें एक लखनपुर और दूसरा कठुआ टाउन में शुरू किया जाएगा। इससे आने वाले समय में कठुआ के लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी।

इस अवसर पर कठुआ के उपायुक्त डॉ राकेश मिन्हास ने नगरी वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस परियोजना से आने वाले समय में नगरी वासियों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 9 महीने के भीतर ! इस काम को पूरा किया जाएगा। डीसी कठुआ ने स्थानीय लोगों से अपील की कि जब पाइपलाइन बिछाई जाएगी उस वक्त सडके भी उखडेंगी और स्थानीय लोग विशेष तौर पर ध्यान रखें की जो ठेकेदार इन पाइपलाइन को बिछाएगा वह सड़क की भी मरम्मत करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि 9 महीने के बाद पेयजल की समस्या दूर हो जाए और सड़क खराब हो जाए। डीसी कठुआ ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य जेसीबी मशीन से नहीं बल्कि मैनपॉवर के माध्यम से किया जाएगा, इस पर स्थानीय लोग निगरानी रखेंगे।

Latest News