MPESB Group 5 Recruitment 2024: सरकारी नौकरी करना हर किसी की पहली पसंद होती है ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। MPESB यानि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने मेडिकल क्षेत्र के कई तरह की बम्पर पदों पर सरकारी नौकरियां निकली है जिसमें कुल 881 पदों पर आवेदन भरा जाएगा। इतना ही नहीं चयनित उम्मीदवारों को 15,500 से लेकर 91,300 रुपये तक की मासिक वेतन दी जाएगी। बता दें MPESB की भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू है जो अगले महीने की 10 तारीख तक चलेगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार MPESB की वेबसाइट पर जाकर esb.mp.gov.in दिए गए नियमों में अनुसार फॉर्म भर सकते है।
पदों की कुल संख्या
बता दें MPESB भर्ती 2024 कुल 881 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमे लैब अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड-2 और डायलिसिस अटेंडेंट के 129,ओटी तकनीशियन के 144, रेडियोग्राफर के 76, रेडियोथेरेपी तकनीशियन के 3, सीएसएसडी तकनीशियन के 6, नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स के 55, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 103,व्यावसायिक चिकित्सक के 5, प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन के 3, प्रयोगशाला तकनीशियन, तकनीशियन, सहायक, लैब तकनीशियन के 323, ऑप्टोमेट्रिस्ट के 11, एनेस्थीसिया तकनीशियन के 7,भाषण चिकित्सक के 4, डेंटल हाइजिनिस्ट, डेंटल मैकेनिक, डेंटल टेक्नीशियन के 11, ईईजी तकनीशियन के 1 है।
MPESB Group 5 Recruitment 2024 : उम्र सीमा और जरुरी योग्यता
एमपीईएसबी भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। वही अगर बात करें जरुरी योग्यता तो उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ साथ उसके पास 12वीं की परीक्षा का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके इलावा डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क : MPESB भर्ती के लिए जनरल और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 560 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 310 रुपये का शुल्क लगेगा। बता दे कि भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा।
आवेदन भरने की प्रतिक्रिया
– सबसे पहले कैंडिडेट्स को MPESB के वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना है।
– उसे बाद हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चुनाव करना है।
– आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई डिटेल को भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेंगे।
– इसके बाद अन्य डिटेल करकर आवेदन पत्र को पूरा करें।
– अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करेंगे।
– फिर भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।