विज्ञापन

गाजा में इजराइली हमले में ‘वल्र्ड सेंट्रल किचन चैरिटी’ के कर्मचारियों समेत पांच लोगों की मौत 

World Central Kitchen Charity : इजराइल द्वारा गाजा में किए गए हवाई हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इजराइल की ओर से दागी गई मिसाइल एक कार पर गिरी, जिससे इस हमले में ‘वल्र्ड सेंट्रल किचन चैरिटी’ के.

World Central Kitchen Charity : इजराइल द्वारा गाजा में किए गए हवाई हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इजराइल की ओर से दागी गई मिसाइल एक कार पर गिरी, जिससे इस हमले में ‘वल्र्ड सेंट्रल किचन चैरिटी’ के तीन कर्मचारियों सहित पांच लोग मारे गए हैं।
वल्र्ड सेंट्रल किचन चैरिटी’ के कर्मचारी गाजा के युद्धग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाते थे, लेकिन इस साल की शुरूआत में हुए इजराइली हमले में ‘वल्र्ड सेंट्रल किचन चैरिटी’ के सात कर्मचारी मारे गए थे, जिसके बाद गाजा में इसकी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।
वल्र्ड सेंट्रल किचन (WCK) से इस हमले पर टिप्पणी के लिए तत्काल संपर्क नहीं हो सका तथा उसने सोशल मीडिया पर अपने कर्मचारियों के मारे जाने की पुष्टि भी नहीं की।
इजराइली सेना ने कहा कि उसने एक वांछित आतंकवादी को मार गिराया है जो हमास द्वारा किए गए हमले में शामिल था। इजराइली सेना ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि हमास के इस कथित आतकंवादी ने WCK के साथ काम किया था।
सेना ने ‘‘अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के वरिष्ठ अधिकारियों और WCK प्रशासन से यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि ‘‘ऐसा कैसे हुआ।’’ इससे पहले, इजराइल की सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने लेबनान के साथ सीरिया की सीमा पर हिजबुल्ला के हथियार तस्करी स्थलों पर हमले किये।
ये हमले ऐसे समय किये गए हैं जब कई दिनों से इजराइल और हिजबुल्ला के बीच युद्धविराम लागू है। इसकी वजह से दोनों पक्षों के बीच महीनों से चल रही लड़ाई रुकी थी, लेकिन छिटपुट गोलीबारी जारी है।

Latest News