जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दाचीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबल आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों को खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जानकारी मिली है कि एक आतंकी मार गिराया गया है।