सोशल मीडिया पर आए दिन शादी-ब्याह से जुड़े कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो इंटरनेट यूजर्स को भी काफी पंसद आते हैं। हाल ही में शादी से एक कुत्ते का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कुत्ता शादी के मंडप में घुसकर आतंक मचाता नजर आ रहा है। शादी के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इसपर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वायरल वीडियो में कुत्ते को मंडप में देख लोग घबरा जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं। लोग कुत्ते से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हैं। लेकिन कुत्ता है कि मान ही नहीं रहा। मेहमानों तक तो ठीक था लेकिन जब कुत्ता मंडप में दुल्हन के ही पीछे पड़ गया। तब दुल्हन को शादी का मंडप छोड़कर भागना पड़ा। इस भाग-दौड़ में सजा हुआ मंडप तहस-नहस हो जाता है। इसी बीच कुत्ते से पीछा छुड़ाने के लिए एक शख्स कुत्ते का ध्यान अपनी तरफ भटकाता है, जिसके बाद वह कुत्ता उस शख्स के पीछे भी पड़ जाता है। इस आपाधापी का वीडियो शादी में बुलाए गए कैमरामैन ने रिकॉर्ड कर लिया।
View this post on Instagram