विज्ञापन

Delhi Assembly Elections से पहले स्पीकर राम निवास ने चुनावी राजनीति से लिया संन्यास

Delhi Assembly elections : नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और आप के सीनियर विधायक राम निवास गोयल ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। गोयल ने आप के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी। आइए जानते हैं.

Delhi Assembly elections : नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और आप के सीनियर विधायक राम निवास गोयल ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। गोयल ने आप के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से… 

10 साल से शहदरा से थे MLA

दरअसल, पिछले 10 सालों से शहदरा विधानसभा के विधायक और विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे राम निवास गोयल ने केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि वह अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य के चलते खुद को चुनावी राजनीति से अलग रखना चाहेंगे, लेकिन पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे। उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा कि आपने मुझे हमेशा बहुत सम्मान दिया है जिसके लिए मैं अपका आभारी रहूंगा। इसके साथ ही पार्टी और अन्य विधायकों ने भी मुझे बेहद प्यार और सम्मान दिया है। वहीं उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थय के कारण में खुद को चुनावी राजनीति से अलग रखने का फैसला लिया है। लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं हमेशा पार्टी में रहकर तन-मन-धन से सेवा करता रहूंगा।

बता दें कि 76 वर्षीय राम निवास गोयल शाहदरा से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। वह फरवरी 2015 से लगातार दिल्ली के स्पीकर हैं। उन्होंने पत्र में आगे कहा कि आपके द्वारा जो भी दायित्व मुझे सौंपा जाएगा उसको निभाने की कोशिश करुंगा।

केजरीवाल ने दिया पत्र का जवाब   

वहीं स्पीकर रामनिवास के पत्र का जवाव देते हुए आप के नेता केजरीवाल ने कहा कि एक वरिष्ठ नेता का पार्टी से अगल होना हम सब के लिए भावुक का क्षण है। हम सबको इन्होंने हमेशा  मार्गदर्शन दिया है वो चाहे में सदन के अंदर हो या फिर बाहर । उन्होंने आगे कहा कि अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य के चलते इन्होंने कुछ दिन पहले ही चुनावी राजनीति से अलग होने की इच्छा जाहिर की थी। हम सभी उनके फैसले का स्वागत करते हैं। गोयल साहब हमारे परिवार के अभिभावक थे, हैं और हमेशा रहेंगे। हमारी पार्टी को उनके अनुभव और सेवाओं की हमेशा जरूरत रहेगी। हम सभी के दिल में उनके लिए हमेशा प्यार, आदर और सम्मान बना रहेगा।

Latest News