विज्ञापन

Farmers Protest : किसानों ने दिल्ली कूच किया स्थगित… शंभू बॉर्डर से धरना स्थल पर वापस लौटे

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से किसान आज एक बार फिर से दिल्ली कूच करने की लगातर कोशिश कर रहे हैं। आज 101 किसानों का पहला जत्था दिल्ली जाने के लिए शंभू बॉर्डर पर तैयार है और दिल्ली की तरफ कूंच कर रहा है।

Farmer Protest Sambhu Border : नई दिल्ली । पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से किसान आज एक बार फिर से दिल्ली कूच करने की लगातर कोशिश कर रहे थे। आज 101 किसानों का पहला जत्था दिल्ली जाने के लिए शंभू बॉर्डर पर तैयार है और दिल्ली की तरफ कूंच कर रहा था। वहीं अब आपको बता दें कि किसानों ने दिल्ली कूच को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही वे शंभू बॉर्डर से वापस लौट रहे है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आगे के प्लान के बारे में जानकारी देंगे।

बता दें कि नोएडा के रास्ते दिल्ली घुसने में असफल रहे किसान अब शंभू बॉर्डर के रास्ते दिल्ली को कूच करने के लिए कोशिश कर रहे है। वहीं इस आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ना शुरू कर दिया है। किसान भी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि किसानों ने इस आंदोलन को दिल्ली चलो का नाम दिया है। ये किसान कल रात से यहीं पर डटे हुए है।

वहीं ग्रेटर नोएडा की बात करे तो परी चौक पर अलग-अलग मोर्चे के किसान संगठन प्रदर्शन करने जीरो पॉइंट पहुँच रहे हैं । वहीं इस आंदोलन को लेकर पुलिसबल भी पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही अगर हम अंबाला शहर के कुछ इलाकों की बात करे तो इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। जैसे डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में इंटरनेट बंद रहेगा। आपको बता दें कि किसान आंदोलन के कारण यह आदेश हरियाणा सरकार ने जारी किया है। इस आदेश का पालन 9 दिसंबर तक किया जाएगा।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी कर दी गई है। ड्रोन और वाटर कैनन भी तैयार कर दिया गया है।

 

 

 

 

Latest News