विज्ञापन

कांगड़ा में 9 नई पंचायतें बनाने की फाइल की गई तैयार, आगामी प्रक्रिया जारी

सके बाद ही नई पंचायतें बनाई जाएंगी या नहीं बनाई जाएंगी यह तय हो पाएगा। लेकिन जिला कांगड़ा के सभी विधानसभा क्षेत्रों से नई पंचायतों के गठन को लेकर प्रस्ताव विभाग के पास पहुंचने शुरू हो गए हैं।

धर्मशाला (यशपाल सिंह) : जिला कांगड़ा में नई पंचायतें बनाने के लिए सभी से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। इसी के तहत जिला कांगड़ा के लोगों ने अब तक तकरीबन 40 नई पंचायतें बनाने के प्रस्ताव पंचायती राज विभाग को भेज दिए हैं। हालांकि अभी तक पंचायती राज विभाग द्वारा वेरिफिकेशन की जा रही है।

उसके बाद ही नई पंचायतें बनाई जाएंगी या नहीं बनाई जाएंगी यह तय हो पाएगा। लेकिन जिला कांगड़ा के सभी विधानसभा क्षेत्रों से नई पंचायतों के गठन को लेकर प्रस्ताव विभाग के पास पहुंचने शुरू हो गए हैं। कई पंचायतों के प्रतिनिधि भविष्य में आरक्षण और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए भी प्रस्ताव विभाग को भेज रहे हैं। जिससे एक नहीं दूसरी जगह मौका मिल जाए।

जानकारी के अनुसार अभी तक विभाग के पास करीब 40 आवेदन आ चुके हैं। जिनमें से नौ आवेदनों को वेरीफाई कर सही पाए जाने के बाद जिला पंचायती राज विभाग ने फाइल बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। जबकि 14 पंचायत के डॉक्यूमेंट पूरे ना होने के चलते इन्हें विकास खंड अधिकारियों को वापस भेज दिया गया है।

अभी तक नई पंचायतों के गठन को लेकर प्रस्ताव भेजे जा सकते हैं। अब देखने वाली बात यह है कि कितने प्रस्ताव पंचायती राज विभाग के पास पहुंचते हैं और उनमें से कितनी पंचायतें विभागीय औपचारिकताओं को पूरी कर पाती हैं। प्रक्रिया पूरी कर कितनी नई पंचायतें नई बन पाती हैं। अगले साल दिसंबर तक पंचायती राज विभाग के चुनाव भी होने प्रस्तावित हैं।

इसके चलते विभाग अभी से तैयारी में जुट गया है। नई पंचायतों के गठन को लेकर भी विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है और आए प्रस्तावों की वेरिफिकेशन करने के बाद नई पंचायतें बनाने का मसौदा तैयार किया जाएगा। फिलहाल जिला कांगड़ा में 814 पंचायतें हैं। जिनके जरिए गांव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

नई पंचायतें बनाने का प्रक्रिया जारी : नीलम कटोच जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच का कहना है की नई पंचायतों के गठन को लेकर लोगों के प्रस्ताव आ रहे हैं। विभागीय नियमों को पूरा करने वाले प्रस्तावों की गहन छानवीन हो रही है। इसमें संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं व अन्य सभी औपचारिक्ताओं को देखा जाता है।

Latest News