विज्ञापन

सूबेदार स्व. सिंह का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

भरतपुर: भारतीय सेना आर्म्ड कोर यूनिट 1 हॉर्स में सूबेदार के पद पर कार्यरत पटियाला के तारापुर गेट पर तैनात भरतपुर निवासी सोने सिंह के पार्थिव शरीर का शनिवार को यहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। भरतपुर में सुभाष नगर निवासी 38 वर्षीय सूबेदार सोनेदर सिंह का गत 12 दिसंबर को.

भरतपुर: भारतीय सेना आर्म्ड कोर यूनिट 1 हॉर्स में सूबेदार के पद पर कार्यरत पटियाला के तारापुर गेट पर तैनात भरतपुर निवासी सोने सिंह के पार्थिव शरीर का शनिवार को यहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

भरतपुर में सुभाष नगर निवासी 38 वर्षीय सूबेदार सोनेदर सिंह का गत 12 दिसंबर को पटियाला में ह्दयघात से निधन हो गया था। सोनेदर सिंह के पार्थिव देह को उनके 10 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी। सोनदर सिंह 20 दिसंबर को सेवानिवृत्ति होने वाले थे।

Latest News