विज्ञापन

EVM से चुनाव बंद हो : Abu Azmi

मुंबई : समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष Abu Azmi ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। अबू आजमी ने मुख्य रूप से ईवीएम को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘‘अब ईवीएम हटाने की मांग की जा रही है। अब विकसित देशों में भी ईवीएम.

मुंबई : समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष Abu Azmi ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। अबू आजमी ने मुख्य रूप से ईवीएम को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘‘अब ईवीएम हटाने की मांग की जा रही है। अब विकसित देशों में भी ईवीएम से चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। जिन देशों ने EVM विकसित किया था। अब वही देश EVM से चुनाव कराना छोड़ चुके हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि अब भारत में भी ईवीएम का इस्तेमाल बंद होना चाहिए। चाहे ईवीएम में कोई खराबी हो या नहीं, चाहे हैकिंग की समस्या हो या नहीं, अब ईवीएम का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।’’ सपा नेता ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जाति और समुदायों के बीच भेदभाव पैदा करने का काम करने वाले लोगों के खिलाफ बोल रहे हैं। ऐसे में हमें उनका समर्थन करने में कोई हर्ज नहीं है। ‘‘जिन लोगों ने संविधान और देश के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया, या अन्य धार्मकि और सामाजिक संस्थाओं का अपमान किया, उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

हिंसा मुसलमानों की तरफ से नहीं हो रही है, बल्कि ये लोग खुद हिंसा फैला रहे हैं
इससे पहले 6 दिसंबर को अबु आजमी ने संभल हिंसा के संबंध में आईएएनएस से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘वहां (बांग्लादेश) की हिंसा और यहां (संभल) की हिंसा में एक जैसा डीएनए है।’ अबू आजमी ने कहा था, ’मैं समझता हूं कि उनका डीएनए वही है जो बांग्लादेश में हो रही हिंसा के साथ जुड़ा हुआ है। यहां हिंसा मुसलमानों की तरफ से नहीं हो रही है, बल्कि ये लोग खुद हिंसा फैला रहे हैं। वे हर मस्जिद के नीचे मंदिर निकाल रहे हैं, मुसलमानों के घर तोड़ रहे हैं। अगर यह सही है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो फिर इन दोनों का डीएनए एक ही है।’

Latest News