विज्ञापन

यमुनानगर स्पेशल सैल की टीम ने 20 ग्राम हैरोइन के साथ 2 युवक किए गिरफ्तार, मामला दर्ज

मोबाइल फोन व 10 हजार रुपये की छीना-छपटी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

यमुनानगर (ओमपाहवा) : उत्तर प्रदेश से शहर में नशे की तस्करी कर रहे दो युवकों को बाइक सहित स्पेशल सेल की टीम ने 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वही दूसरी ओर स्पेशल सैल की टीम ने स्नेचिंग के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से दो युवक बाइक पर सवार होकर नशा लेकर मंडोली मोड़ से शहर में आएंगे। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर तरसेम, एएसआई कृष्ण, राजू राणा, कुलदीप पासवान, याकूब, विपिन, धर्मवीर की टीम का गठन किया गया।

टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद यूपी की ओर से दो युवक आते दिखाई दिए। टीम ने रोक कर जांच की। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ प्रवीण कुमार को बुलाया गया। जिनके सामने पकड़े गए युवको की तलाश ली तो उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिनकी पहचान कांसापुर निवासी सुफियान व मायापुरी निवासी करण के नाम से हुई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज का कोर्ट में पेश किया, जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने एक युवक को नजदीक बrपुर्रा चौंक पुराना सहारनपुर रोड यमुनानगर से काबू किया है। टीम ने मौके पर जाकर वहां से एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की गई, जिसकी पहचान गांव छोटा लापरा निवासी मोमिन उर्फ काला के नाम से हुई।

आरोपियों ने 30 जून को पांसरा फाटक के पास से हुजिर अली वासी गांव रूनिया उत्तर दिनारपुर पश्चिम बंगाल हाल फैक्ट्ररी यूनाइटिड प्लाईबोर्ड फैक्ट्ररी साबापूर से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने हुजिर अली से 1 मोबाइल फोन व 10 हजार रुपये छीना था। आरोपी पर पहले भी 21 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है।

Latest News