विज्ञापन

Power Grid के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिये 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की दी मंजूरी

पावर ग्रिड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह प्रस्ताव कंपनी की बॉन्ड संबंधी निदेशकों की समिति की बैठक में पेश किया गया।

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर बॉन्ड जारी कर 4,250 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पावर ग्रिड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह प्रस्ताव कंपनी की बॉन्ड संबंधी निदेशकों की समिति की बैठक में पेश किया गया।

इसमें कहा गया, ‘बॉन्ड के लिए निदेशकों की समिति ने असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, विमोच्य, कर योग्य, पावरग्रिड बॉन्ड (80वां) जारी कर निजी नियोजन के आधार पर 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा कि इसका आधार आकार आकार 1,000 करोड़ रुपये है। इसमें 3,250 करोड़ रुपये का ‘ग्रीन शू’ विकल्प शामिल है। बॉन्ड 10 वर्ष के लिए जारी होंगे जिन्हें इस अवधि के बाद सममूल्य पर भुनाया जा सकेगा। वार्षकि आधार पर ब्याज का भुगतान किया जाएगा।

 

Latest News