नई दिल्ली : बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने धक्का दिया है। जिसके बाद मैं नीचे गीर गया और मैं घायल भी हो गया हूं। सांसद सारंगी ने बताया कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था तभी वहां राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दे दिया जिसके बाद वह मेरे ऊपर गिर गया और मैं घायल हो गया। वहीं अब राहुल गांधी ने भी इस बात पर अपनी सफाई दी है। आइए जानते है विस्तार से…
दरअसल, संसद में गुरुवार को माहौल गर्म हो गया, जब नेता विपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को धक्का दे दिया, जिससे वे गिर गए और घायल हो गए। हालांकि, राहुल गांधी ने अपनी सफाई में कहा कि वे मकर द्वार से संसद में प्रवेश कर रहे थे, जब बीजेपी सांसदों ने उन्हें रोका और धक्का-मुक्की की। राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के सांसद संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं और यह उनके आक्रमण का हिस्सा है।