विज्ञापन

MSRTC 2025 में अपने बेड़े में जोड़ेगा  3,500 नई बसें 

अपने बेड़े के लिए 2,200 बसें खरीदने के अलावा 1,300 बसें पट्टे पर लेने का निर्णय लिया है।

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य सड़क एवं परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) 2025 में अपने बेड़े में 3,500 नई बसें शामिल करेगा। एमएसआरटीसी के चेयरमैन भरत गोगावले ने बुधवार को नागपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने अपने बेड़े के लिए 2,200 बसें खरीदने के अलावा 1,300 बसें पट्टे पर लेने का निर्णय लिया है।

गोगावले ने कहा, ये 3,500 बसें जनवरी में बेड़े में शामिल होनी शुरू हो जाएंगी, जिससे यात्रियों को बसों के सड़क पर खराब होने या लंबे समय तक इंतजार करने जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य द्वारा संचालित परिवहन निकाय के बेड़े में बसों की काफी कमी है। इसके बेड़े में अभी 14,000 बसें हैं जबकि कोविड-19 वैश्विक महामारी से पहले यह संख्या 18,000 थीं।

Latest News