विज्ञापन

संसद भवन परिसर में धक्का मुक्की को लेकर खरगे ने बिरला को लिखा पत्र

नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें संसद के द्वार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों ने गुरुवार को धक्का देकर घायल किया और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की इसलिए इस घटना की जांच की जानी चाहिए। कांग्रेस.

नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें संसद के द्वार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों ने गुरुवार को धक्का देकर घायल किया और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की इसलिए इस घटना की जांच की जानी चाहिए।

कांग्रेस ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब अम्बेडकर का अपमान किया है। यह अत्यंत गंभीर मुद्दा और निंदनीय घटना है और इसके लिए शाह तथा भाजपा देश से माफी मांगे। पार्टी ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस इसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन करेगी और तब तक सड़कों पर रहेगी जब तक भाजपा माफी नहीं मांगती है।

इस बीच खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि सुबह जब वह पार्टी सांसदों के साथ डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल से लौट रहा था हमारे साथी गृहमंत्री के भाषण में बाबा साहब का अपमान किये जाने का विरोध कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “मैं इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ मकर द्वार पर पहुंचा तो भाजपा के सांसदों ने मुझे धक्का दिया और मेरा संतुलन बिगड़ गया और जमीन पर बैठने को मजबूर हो गया। मेरे घुटने पर चोट पहुंची जो पहले से ही चोटिल है। बाद में कांग्रेस सांसदों ने मेरे लिए कुर्सी की व्यवस्था की और मैं उस पर बैठ गया।”

कांग्रेस के कुछ सांसदों ने भी बिरला को पत्र लिखकर सूचित किया है कि भाजपा के सांसदों ने गांधी तथा खरगे के साथ संसद परिसर में अभद्र व्यवहार किया है। उन्होंने भी बिरला से इस मामले को लेकर दोषी सांसदों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

बाद में कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर खरगे तथा गांधी के साथ भाजपा सांसदों के अशोभनीय व्यवहार को लेकर शिकायत की और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “भाजपा बाबा साहेब का बार-बार अपमान कर रही है इसके लिए वह देश से माफी मांगे। जिन्होंने देश को संविधान दिया, जिन्होंने हर नागरिक को अधिकार दिये, जिन्होंने अपने विचारों और कार्यों से करोड़ों दलितों और वंचितों का जीवन बदला। उनका अपमान करके भाजपा ने देश के करोड़ों दलितों-वंचितों की भावनाओं का अपमान किया है।”

Latest News