विज्ञापन

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर जम्मू का पदभार संभालने के बाद विशेष पाल महाजन ने लखनपुर और RTO कार्यालय का किया दौरा

Transport Commissioner Jammu: ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विशेष पाल महाजन ने वीरवार को लखनपुर का दौरा कर आरटीओ कार्यालय में निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति जांची और कार्यप्रणाली की जानकारी हासिल की। इसके बाद वह लखनपुर पहुंचे और मोटर व्हीकल विभाग की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। विशेष पाल महाजन ने एमवीडी विभाग की कार्यप्रणाली जांचते हुए.

Transport Commissioner Jammu: ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विशेष पाल महाजन ने वीरवार को लखनपुर का दौरा कर आरटीओ कार्यालय में निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति जांची और कार्यप्रणाली की जानकारी हासिल की। इसके बाद वह लखनपुर पहुंचे और मोटर व्हीकल विभाग की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। विशेष पाल महाजन ने एमवीडी विभाग की कार्यप्रणाली जांचते हुए अधिकारियों को ओवरलोडिंग पर लगाम कसने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इससे जहां आम लोगों को दिक्कतें होती हैं, वहीं ओवरलोडिंग हादसों का सबब बन रही है। उन्होंने आरटीओ कार्यालय को निर्देश जारी किए कि सिर्फ चालान काटने पर ही जोर न दिया जाए, बल्कि चालान काटने के बाद लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के परमिट लाइसेंस रद्द कर दिए जाए। लखनपुर एआरटीओ ने विभाग की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। लाइसेंस प्रक्रि या से लेकर वाहनों की पंजीकरण और ओवरलोडिंग पर किए गए चालान की जानकारी के साथ साथ राजस्व की जानकारी दी गई।

लखनपुर मोटर व्हीकल विभाग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने लखनपुर में टैक्स वसूली से लेकर वाहनों की जांच की प्रक्रि या का भी निरीक्षण किया और पिछले तीन चार महीने के दौरान जुटाए गए राजस्व की जानकारी ली। इस बारे मे जानकारी देते हुए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विशेष पाल महाजन ने बताया कि जो भी गाड़ी केंद्र शासित प्रदेश में दाखिल होती है वह नियमों का पालन करें उसके पास गाड़ी के तमाम कागजात और लाइसेंस होना अनिवार्य है।

लखनपुर आरटीओ द्वारा एक ड्राइव चलाई गई है जिसमें लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। और चालान भी किए जा रहे हैं, गाड़ी चलाते समय अपने कागजात के साथ लाइसेंस रखे, जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहनी हुई है उन लोगों के चालान भी किया जा रहे हैं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय निश्चित रूप से हेलमेट का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी जान कीमती है।

हेलमेट आप अपनी रक्षा के लिए पहन रहे हैं। सडक सुरक्षा के नियमों का पालन कर अपने और अपने परिवार के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को लाइसेंस और हेलमेट पहनने के उपरांत ही दो पिहया वाहन चलाने की अनुमति दें। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि दुर्घटना में हेलमेट नहीं पहनने की वजह से ही कई मौत हो जाती है।

हेलमेट को अपने जीवन का अंग बनाएं। वाहन चलाने में जरा सी गलती किसी व्यक्ति को जिंदगीभर के लिए बेकार कर सकती है, लिहाजा वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लाइसेंस की प्रिंटिंग को लेकर जो परेशानी आ रही है। 10, 15 दिनों में वह परेशानी खत्म हो जाएगी लोगों को समय अनुसार लाइसेंस मिलेंगे, साथ ही जो वाहन टीपर ट्राला बिना नंबर प्लेट के चलते हैं उनके वाहन सीज कर दिए जाएंगे।

देखें LIVE VIDEO :

Latest News