Illegal Weapons : नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने देर रात सेक्टर 57 के पास चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। इन पर एनसीआर के अलग-अलग स्थानों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 58 थाना पुलिस 20 दिसंबर की देर रात चेकिंग कर रही थी। इसी चेकिंग के दौरान सार्वजनिक शौचालय सेक्टर-57 की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह नहीं रुके और तेजी से चौकी सेक्टर-57 की तरफ सर्विस रोड से भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। जिसमें बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान दीपक निवासी, थाना कल्याणपुरी दिल्ली के रूप में हुई है और मौके से मोटरसाइकिल अपाचे, एक तमंचा, 1 खोखा और 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर और चोरी और लूट के 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। मौके से फरार बदमाश के दूसरे साथी रामकिशन वर्मा निवासी थाना पहासू जिला बुलंदशहर को कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक इन दोनों बदमाशों ने मिलकर 6 दिसंबर को एक आईफोन 13 छीना था। जिसके सम्बंध में थाना सेक्टर 58 पर मामला दर्ज हुआ था। इसके अलावा बरामद बाइक अपाचे के बारे बताया गया है कि यह दिल्ली मण्डावली से चोरी की है। जिसके लिए एमवी थेफ्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली में मामला दर्ज है। बदमाश दीपक पहले भी थाना सेक्टर-24, नोएडा व थाना कल्याणपुरी दिल्ली से जेल जा चुका है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस ने बताया है कि ये बदमाश एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते व्यक्तियों से सुनसान स्थान पर मौका देखकर मोबाइल छीनते हैं और छीने गये मोबाइल फोन को नशे व मौज मस्ती करने के लिये सस्ते दामों पर राह चलते व्यक्तियों को ही बेच देते हैं।