विज्ञापन

शी चिनफिंग ने मकाऊ स्थित चीनी सेना का किया निरीक्षण

Xi Jinping : मातृभूमि में मकाऊ की वापसी की 25वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधियों में भाग लेने वाले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 20 दिसंबर को मकाऊ स्थित चीनी जन मुक्ति सेना (पीएलए) का निरीक्षण किया। उन्होंने सीपीसी केंद्रीय कमेटी और केंद्रीय फौजी आयोग और वहां स्थित पीएलए के अधिकारियों तथा सैनिकों का अभिवादन किया।.

Xi Jinping : मातृभूमि में मकाऊ की वापसी की 25वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधियों में भाग लेने वाले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 20 दिसंबर को मकाऊ स्थित चीनी जन मुक्ति सेना (पीएलए) का निरीक्षण किया। उन्होंने सीपीसी केंद्रीय कमेटी और केंद्रीय फौजी आयोग और वहां स्थित पीएलए के अधिकारियों तथा सैनिकों का अभिवादन किया। उन्होंने सेना निर्माण की मज़बूती, क्षमता की उन्नति और मकाऊ विशेषता वाले एक देश दो व्यवस्थाओं के अभ्यास की नयी स्थिति रचना जारी रखने के लिए अधिक योगदान देने पर बल दिया।

उन्होंने मकाऊ स्थित पीएलए के कैंप में जवानों की सलामी ली और उन के प्रतिनिधियों से भेंट की।

शी ने कहा कि 25 वर्षों में मकाऊ स्थित पीएलए की टुकड़ी ने कई कार्यों का बखूबी अंजाम दिया और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता, सुरक्षा, विकास के हितों और मकाऊ की दीर्घकालिक समृद्धि व स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और व्यापक मकाऊ बंधुओं की प्रशंसा प्राप्त की।

शी ने बल दिया कि मकाऊ स्थित बल का विशेष स्थान है और कार्य व वातावरण भी विशिष्ट है। हमें सेना पर पार्टी के पूरे नेतृत्व पर अडिग होना चाहिए। अपने कर्तव्य की याद कर लड़ाकू दल की चेतना मजबूत कर प्रतिरक्षा की मांग पर फोकस रखते हुए सैन्य अभ्यास मजबूत करना चाहिए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)  

Latest News