विज्ञापन

हिंदी भाषा में 700 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2: द रूल‘

Pushpa 2: The Rule : दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अजरुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत में हिंदी भाषा में 700 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गयी है। सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 : द रूल 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अल्लू अजरुन की.

Pushpa 2: The Rule : दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अजरुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत में हिंदी भाषा में 700 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गयी है। सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 : द रूल 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अल्लू अजरुन की ‘पुष्पा 2 द रूल ’ देशभर के सिनेमाघरों राज कर रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 20 दिन हो गये है लेकिन यह फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्डस बनाने में लगी हुई है। अल्लू अजरुन स्टारर यह फिल्म ने भारत में हिंदी भाषा में 700 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 द रूल ने भारत में हिंदी भाषा में 20 दिनों में 701.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा,पुष्पा राज ने हिंदी सिनेमा को 700 करोड़ क्लब से परिचित कराया। हिंदी में 700 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म।प्तपुष्पा2 द रूल ने हिंदी में 704.25 करोड़ की भारी कमाई की । अभी टिकट बुक करें! ‘पुष्पा 2: द रूल’ने प्रभास फिल्म की ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ को मात दे दी है,जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 1030.42 करोड़ रुपए है। पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है।

Latest News