विज्ञापन

पशु तस्करी का प्रयास विफल, 16 मवेशी कराए मुक्त, आरोपी गिरफ्तार

लखनपुर : एक बार फिर आईपीएस एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की देखरेख में लखनपुर पुलिस ने पशु तस्करी के दो प्रयास को विफल करते हुए एक ट्रक से 16 मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त करवाया। ट्रक के चालकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन.

लखनपुर : एक बार फिर आईपीएस एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की देखरेख में लखनपुर पुलिस ने पशु तस्करी के दो प्रयास को विफल करते हुए एक ट्रक से 16 मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त करवाया। ट्रक के चालकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस लगातार पशु तस्करी की गाड़ी पकड़ रही है और लगातार पुलिस को सूचना मिली है कि हाईवे से पशु तस्करी का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसी के चलते पुलिस की अलगअलग टीमें नेशनल हाईवे पर सिक्र य है। पुलिस ने इसी के तहत लखनपुर टोल प्लाजा के पास नाका लगाया हुआ था और तमाम वाहनों की जांच की जा रही थी जब एक ट्रक ट्रक नंबर पीबी 46 एम,8029 की जब जांच की तो ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक में आलू लोड है जो जम्मू ले कर जाना है। शक के आधार पर जब ट्रक की जांच की गई तो ट्रक के उपर आलू की बोरियो के नीचे 16 मवेशी पाए गए, जो पंजाब से जम्मू ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर हिरासत में ले लिया।

लखनपुर थाना प्रभारी त्रिभवन खजुरिया ने बताया कि यह मवेशी जम्मू की ओर ले जाए जा रहे थे। ट्रक में प्याज की आड़ मे पशुओं को ले जाने की कोशिश की जा रही थी, पशु तस्करी के प्रयास को समय रहते पुलिस ने विफल कर दिया। इसी के चलते पुलिस ने संभावित तस्करों के रूटों पर कडी नाकेबंदी कर रखी है। और लगातार पशु तस्करी के मामले लगातार विफल किए जा रहे है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पशु तस्कर नए- नए हथकंडे अपनाकर पशु तस्करी करने में लगे हुए हैं। आए दिन कभी सब्जियों के नीचे तो कभी दूध ,कंटेनर,फल,के टैंकरों,कंटानेर के साथ साथ गैस टैंकर पेट्रोल और डीजल टैंकर के बीच में नए-नए हथकंडे अपनाकर पशु तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन लखनपुर पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कार्य कर रही है यही कारण है कि आए दिन पशु तस्करों की गाड़ियों को पकड़ा जा रहा है बरहाल पुलिस ने एफआईआर संख्या 143/2024 यू/एस 223/बीएनएस, 11/पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पकड़े गए ट्रक चालक और सह चालक की पहचान गुरजंट सिंह पुत्र जसबीर सिंह,निवासी मिश्रपुर बटाला गुरदासपुर और सनी पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गलावटी क्लोनी मजीठा अमृतसर के रूप मे हुई है।

Latest News