उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि हाइवे पर ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दिया। जिसके बाद बाइक सवार दो लोग ट्रक के आगे गिर गए। जिसकी वजह से वे दोनों बाइक के साथ ट्रक के आगे फंस गए थे। वहीं ट्रक डाइवर ने ट्रक को रोकने के बजाय अपनी जान बचाने के लिए ट्रक को फूल स्पीड में ट्रक को भगाने लगा। जबकि ट्रक के आगे गिरे दोनों युवक ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर से ट्रक रोकने की गुहार लगा रहे है, पर ट्रक ड्राइवर ने उनकी एक न सुनी। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों किस तरह से अपनी जान बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर से गिड़गिड़ा रहे है। वहीं ट्रक ट्राइवर तेज रफ्तार में आगे बढ़ता चला जा रहा है।
_Miraculous Escape: Two Men Survive Being Dragged by Truck for Half a Kilometer in Agra_
In a shocking incident, two men had a miraculous escape after being dragged by a truck for nearly half a kilometer in Agra, Uttar Pradesh. The incident, which occurred on a busy road, has… pic.twitter.com/zb5Q2Uigoe
— Minhaj Hussain Syeed (@MinhajHussains) December 25, 2024
चीखते हुए ट्रक से लटके रहे युवक
इस वीडियो में दोनों युवक ट्रक के बंपर में फंसे हुए नजर आ रहे हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं। ट्रक ड्राइवर बेतहाशा ट्रक को दौड़ाए जा रहा था, जबकि ये युवक अपनी जान की सलामती के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनकी चीखें और दर्दनाक स्थिति ने देखने वालों को हिलाकर रख दिया। यह वाकई में किसी चमत्कार से कम नहीं था कि दोनों युवक इस हादसे में जिंदा बच पाए।
कैसे रुका ट्रक?
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक ट्रक को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ट्रक ड्राइवर ब्रेक लगाने को तैयार नहीं था। फिर कुछ अन्य गाड़ियों ने ट्रक को ओवरटेक किया और उसे रोकने की कोशिश की। इसके बाद, कई लोगों ने ट्रक के सामने अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया। जब ट्रक रुक गया, तो गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जिंदा बचकर निकले युवक
ट्रक रुकने के बाद, बंपर में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान उनकी हालत बहुत खराब थी क्योंकि काफी दूर तक ट्रक के साथ घसीटे जाने के कारण उनका शरीर लहूलुहान हो गया था। दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ड्राइवर की गिरफ्तारी
वहीं इस पूरे मामले को देखते हुए आगरा के छत्ता थाना क्षेत्र के एसपी ने बताया कि यह घटना रविवार रात की है। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अब उसे जेल भेज दिया गया है। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।