Manmohan Singh: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। श्री अधिकारी ने एक शोक संदेश में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। नंदीग्राम के विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, ‘‘एक सम्मानित अर्थशास्त्री उन्होंने विभिन्न सरकारी पदों पर और भारत के वित्त मंत्री के रूप में कार्य करते हुए बहुत योगदान देकर भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपनी छाप छोड़ी। डॉ. सिंह को राजनीतिक क्षेत्र में सम्मानित एक कद्दावर नेता के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। इस कठिन क्षण के दौरान उनके उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों,और प्रशंसकों को हार्दिक संवेदनाऐं, उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. ओम शांति।’’
Deeply saddened by the passing away of former Prime Minister Dr. Manmohan Singh Ji.
A respected Economist, he left his mark on the Indian Economy by contributing immensely while serving in various Government positions and as the Finance Minister of India.
Dr. Singh will always be… pic.twitter.com/QuRwD8NI23— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) December 26, 2024