महाराष्ट्र के पालघर जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप तब आया जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। भूकंप के आते ही लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने एक आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भूकंप तड़के चार बजकर 35 मिनट पर डहाणू तालुका में आया। उन्होंने बताया कि तालुका के बोर्डी, दापचरी और तलासरी इलाकों के लोगों ने सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए। इस भूकंप के झटके से लोग सहम उठे। फिलहाल, अब तक इस भूकपं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।