Thief Targeted Shop: जम्मू-कश्मीर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ऐसा ही नया मामला जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से सामने आ रहा है जहां बसंतगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते बलोटा पंचायत में स्थित दो दुकानों पर एक चोर ने अपना हाथ साफ कर लिया। बता दें कि चोर दुकान से नकदी और कुछ सामान लेकर फरार हो गया।
टाला तोड़ नकदी व अन्य सामान लेकर फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतगढ़ तहसील के बलोटा चिगला में बीती देर रात को एक चोर द्वारा दो दुकानों पर सेंध लगाते हुए ताले तोड़े तथा दुकानों के अंदर घुस कर नकदी चुराई व कुछ जरूरी सामान भी चुराया गया है।
CCTV फुटेज में घटना हुई कैद
बता दें कि चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोर को देखा गया है कि वह किस प्रकार से लोह की राड़ से दुकान का ताले तोड़ते हुए अंदर घुसता है और फिर नकदी लेकर फरार हो जाता है। बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े : पुलिस ने गोवंश की तस्करी को किया नाकाम, 18 गोवंश बचाए, मामले की जांच शुरू