विज्ञापन

शी चिनफिंग ने गुणवत्ता ऑडिटिंग से आर्थिक व सामाजिक गुणवत्ता विकास को सुनिश्चित करने पर दिया बल

Xi Jinping : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में ऑडिटिंग कार्य पर महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऑडिटिंग राष्ट्रीय निगरानी व्यवस्था का अहम अंग है। पिछले कुछ सालों से ऑडिटिंग संस्थाओं ने देश के मुख्य कार्यों से केंद्रित होकर आर्थिक निगरानी के स्थान पर कायम रहकर स्वस्थ आर्थिक विकास बढ़ाने, राष्ट्रीय आर्थिक.

Xi Jinping : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में ऑडिटिंग कार्य पर महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऑडिटिंग राष्ट्रीय निगरानी व्यवस्था का अहम अंग है। पिछले कुछ सालों से ऑडिटिंग संस्थाओं ने देश के मुख्य कार्यों से केंद्रित होकर आर्थिक निगरानी के स्थान पर कायम रहकर स्वस्थ आर्थिक विकास बढ़ाने, राष्ट्रीय आर्थिक सुरक्षा की रक्षा करने, संभावित खतरे की पूर्व चेतावनी और भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष में सकारात्मक भूमिका निभायी।

शी ने बल दिया कि नये अभियान में नये युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा के मार्गदर्शन में एकीकृत, संपूर्ण कवर, प्रतिष्ठित और कुशलतापूर्ण ऑडिटिंग निगरानी तंत्र स्थापित करना चाहिए। हमें गुणवत्ता ऑडिटिंग से आर्थिक व सामाजिक गुणवत्ता विकास को सुनिश्चित करना और चीनी आधुनिकीकरण से शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरोत्थान के लिए नया योगदान देना चाहिए। ध्यान रहे राष्ट्रीय ऑडिटिंग कार्य बैठक 10 से 11 जनवरी तक पेइचिंग में आयोजित हुई।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Latest News