विज्ञापन

Jalandhar : Spa Center की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 4 बार बदल जा चुका है नाम

सबसे पहले इस स्पा का नाम ग्रीन थाई था उसके बाद स्पा सैंट्र का नाम बदलकर रोयल स्पा कर दिया गया।

Jalandhar Spa Centre : जालंधर के गढा रोड पर ताज मार्कीट के सामने रिलैक्स नामक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। बता दें कि रिलैक्स स्पा सेंटर का नाम चार बार बदला जा चुका है। सबसे पहले इस स्पा का नाम ग्रीन थाई था उसके बाद स्पा सेंटर का नाम बदलकर रोयल स्पा कर दिया गया।

इसके बाद सिक्स सैंस स्पा कर दिया गया लेकिन पुलिस की रेड के बाद इसका नाम रिलैक्स सैलून रख दिया गया। जानकारी है कि स्पा सेंटर को नकोदर का रहने वाला इन्द्र नाम का युवक चलाता है। स्पा पर इससे पहले 2 बार एफआईआर दर्ज हो चुकी है और एक एफाईआर का मामला अभी माननीय कोर्ट में चल रहा है।

इसके बावजूद स्पा सेंटर को खोलकर फिर से देह व्यापार का खेल खेला जा रहा है। स्पा सेंटर के खिलाफ पहली एफआईआर तब दर्ज हुई थी, जब सीआईए स्टाफ ने स्पा सेंटर में रेड की थी इसके बाद दूसरा मामला स्पा के खिलाफ तब दर्ज किया गया था जब थाना 7 की पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड की थी।

मामले में सबसे बडा सवाल यह है कि स्पा सेंटर के खिलाफ दो बार पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं लेकिन उसके बावजूद किसी शय में फिर से यह स्पा सैंट्र चल रहे हैं। इन्द्र नाम का स्पा सेंटर का संचालक अपनी ऊंची पहुंच होने के दावा करता है। मामले को लेकर जल्द दैनिक सवेरा बड़े खुलासे करेगा।

Latest News