BJP released fourth list; नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं, जो केंद्रीय चुनाव समिति की स्वीकृति के बाद घोषित किए गए। बता दें कि दिल्ली में कुल 70 सीट हैं और बीजेपी ने अब तक 68 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं भाजपा ने अपनी दो सीट सहयोगी दल JDU और लोजपा को दे दिया है। बुराड़ी सीट से JDU और देवली से लोजपा (R) को मैदान में उतारा है। बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था, दूसरी लिस्ट में भी 29 उम्मीदवार थे, हालांकि, तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने केवल एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया था। वहीं अब चौथी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम है।
आपको बता दें कि इस सूची में बवाना (एससी) से रविंद्र कुमार (इंद्रज), वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, त्रिलोकपुरी (एससी) से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोकलपुर (एससी) से प्रवीण निमेष को उम्मीदवार बनाया गया है।
महिला उम्मीदवारों को भी मिला मौका
#DelhiElections2025 | BJP releases the fourth list of 9 candidates for the upcoming elections. pic.twitter.com/JQgoDtPRUf
— ANI (@ANI) January 16, 2025
वहीं बीजेपी ने इस बार की सूची में महिलाओं को भी मौका दिया है, जो पार्टी के संतुलित प्रतिनिधित्व की ओर एक कदम माना जा रहा है। ग्रेटर कैलाश से शिखा राय और वजीरपुर से पूनम शर्मा को टिकट देकर पार्टी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया है।
मुख्य चुनावी मुद्दे
बीजेपी ने यह संकेत दिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी का मुख्य फोकस नागरिकों की मूलभूत समस्याओं जैसे जल संकट, बढ़ता प्रदूषण, और बुनियादी ढांचे में सुधार पर रहेगा। पार्टी का मानना है कि इन मुद्दों पर काम करके दिल्ली के मतदाताओं का विश्वास जीता जा सकता है।
BJP का बयान
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पार्टी का उद्देश्य दिल्ली को स्थिर और मजबूत सरकार देना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये उम्मीदवार पार्टी की नीति और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बीजेपी ने यह सूची जारी की है, जो पार्टी की रणनीतिक योजना का हिस्सा मानी जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में जनता का समर्थन हासिल करने में कितने सफल होते हैं। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होने है, वहीं इसका रिजल्ट 8 फरवरी को जारी किया जाएगा।