अमृतसर: बॉलीवुड-पॉलीवूड के कलाकार दिलजीत दोसांझ की फिल्म पंजाब 95 अब 7 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी रिलीज नहीं होगी। दिलजीत ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया में दी है। दिलजीत दोसांझ ने कहा कि यह बताते दुख हो रहा है कि फिल्म ‘पंजाब 95’ 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी। कुछ परिस्थितियां हमारे नियंत्नण से बाहर हैं। भारत में इसकी रिलीज को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। जिस वजह से ये यहां रिलीज नहीं हो रही थी।
दरअसल, सैंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म में 120 कट लगाने को कहा था, लेकिन फिल्म के निर्माता, निर्देशक और खालड़ा के परिवार के सदस्य इस पर सहमत नहीं हुए थे। जिसके बाद यह फैसला लिया है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी। इतना ही नहीं, फिल्म का टीजर भी भारत में यूट्यूब से हटा दिया गया था। याद रहे की कुछ दिन पहले दिलजीत दोसांझ ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर बताया था कि फिल्म 7 फरवरी को विदेश (ऑस्ट्रेलिया, यूके (यूनाइटेड किंगडम), कनाडा और अमरीका में रिलीज हो रही है।