नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने झुग्गीवालों और गरीब तबके के लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में सत्ता में आ गई तो राक्षसों की तरह आपको निगल जाएगी। केजरीवाल ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी कर कहा, सोमवार को मैंने यह कह दिया था कि रावण सोने का हिरण बन कर आया था। इसके बाद आज पूरी भाजपा मेरे घर के सामने धरने पर बैठी है और कह रही है कि मैंने रावण का अपमान कैसे कर दिया? आखिर भाजपा वालों को रावण से इतना प्यार क्यों है? इनकी राक्षसी प्रवृत्ति है।
मैं दिल्ली के झुग्गीवालों और गरीब तबके के लोगों को चेताना चाहता हूं कि अगर ये लोग आ गए तो राक्षसों की तरह आपको खा जाएंगे।’ आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर कहा, कल केजरीवाल ने एक जनसभा में रावण से जुड़ी एक टिप्पणी की और पूरी भाजपा तुरंत रावण के बचाव में कूद पड़ी, जैसे वे खुद रावण के वंशज हों। इनकी राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है कि अब यह रावण जैसे प्रतीक का सहारा लेकर अपनी झूठी बयानबाजी को सही ठहराने में जुट गए हैं। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि इनकी असली मंशा को पहचानें।
ये चुनाव के बाद गरीबों, मजदूरों और झुग्गी वासियों के लिए रावण से भी बड़ा खतरा साबित होंगे।’‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा, भाजपा का एक ही नारा, रावण है आदर्श हमारा। उनके आदर्श रावण हैं। मैं बहुत हैरान हूं कि पूरी भाजपा उपवास और अनशन कर रही है और कह रही है कि केजरीवाल ने रावण का अपमान कर दिया। इसका मतलब साफ हो गया कि भाजपा रावण को अपना वंशज मानती है, इसलिए मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि वो सावधान रहें। ये लोग तो रावण के अपमान पर मैदान में आ गए। चुनाव से पहले इनका असली चरित्र दिल्ली और देश के लोगों को पता चल गया।’