देहरादून: अजरुन बबूता और ओजस्वी ठाकुर की पंजाब की जोड़ी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के चौथे दिन शनिवार को यहां 10 मीटर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अजरुन और ओजस्वी ने यहां त्रिशूल निशानेबाजी परिसर में स्वर्ण पदक के लिए करीबी मैच में महाराष्ट्र के आर्य बोरसे और रुद्रांक्ष पाटिल की जोड़ी को 16-12 से हराया। खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं था लेकिन पंजाब की जोड़ी ने आखिरी निशाने में महाराष्ट्र के 21.0 के मुकाबले 21.4 अंक के साथ जीत पक्की की।
पश्चिम बंगाल के अभिनव साव और इस्मिता भोवाल की जोड़ी ने गुजरात को 17-11 से हराकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले 25 टीमों के क्वालीफिकेशन दौर में पंजाब (631.7) ने शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि महाराष्ट्र (630.7), पश्चिम बंगाल (630.6) और गुजरात (629.4) शीर्ष चार में रहे। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार 579 अंक के साथ शीर्ष पर रही।
दिल्ली की पुष्पांजलि राणा (578), कर्नाटक की टी एस दिव्या (577), महाराष्ट्र की राही जीवन सरनोबत (576), हरियाणा की अन्नू राज (576), महाराष्ट्र की रिया शिरीष थट्टे (576), पंजाब की नीरज कौर (574) और हरियाणा की अंजलि चौधरी (573) अन्य सात निशानेबाज थीं जिन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
इस स्पर्धा में देश भर के 30 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था।