नई दिल्ली: आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने मंगलवार को कहा कि उसकी अगले तीन वर्ष में ब्रिटेन में पांच करोड़ पाउंड (539.57 करोड़ रुपये) निवेश करने की योजना है। कंपनी मुख्य रूप से अपने प्रीमियम होटल खंड के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी। ओयो ने बयान में कहा, इस निवेश से अगले तीन वर्षों में ब्रिटेन के आतिथ्य क्षेत्र में 1,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।
एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बदलाव के तहत ओयो सक्रिय रूप से अपने ब्रिटेन खंड के प्रीमियमीकरण पर काम कर रही है। ब्रिटेन की निवेश मंत्री बैरोनेस पॉपी गुस्ताफसन ओबीई ने बयान में कहा, ‘‘प्रीमियम होटलों में ओयो का निवेश न केवल हमारे पर्यटन बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि हमारी महत्वाकांक्षी ‘शोकेस ब्रिटेन’ पहल को भी समर्थन देगा। इससे हमारी परिवर्तन योजना के तहत आíथक वृद्धि को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।
ब्रिटेन में ओयो के ‘कंट्री हेड’ पुनीत यादव ने कहा कि ओयो ने 2018 में एक ऐसे मॉडल का लाभ उठाते हुए ब्रिटेन के बाजार में प्रवेश किया था जो अन्य वैश्विक बाजारों में सफल साबित हुआ है। यादव ने कहा,हम अपने कई लोकप्रिय यूरोपीय ब्रांड को ब्रिटेन के बाजार में पेश करने की योजना बना रहे हैं, जिससे हमारी पेशकश में और विविधता आएगी तथा ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।