विज्ञापन

शहीद सैनिक की 5 वर्षीय बेटी ने दी अपने पिता को अंतिम श्रद्धांजलि, कैबिनेट मंत्री सुच्चा सिंह ने शिरकत की

इस दौरान शहीद हवलदार मलकीत सिंह की 5 वर्षीय बेटी ने अपने पिता को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

गुरदासपुर (अवतार सिंह): दस दिन पहले अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभाते हुए शहीद हुए सेना की 1 एफओडी यूनिट के हवलदार मलकीत सिंह शहीद हो गए। जिनका अंतिम संस्कार व श्रद्धांजलि समारोह कलानौर कस्बे में शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर विक्की की अध्यक्षता में अनाज मंडी में हुआ। इस दौरान शहीद हवलदार मलकीत सिंह की 5 वर्षीय बेटी ने अपने पिता को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि इस मौके पर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जेएस ढिल्लों और पूर्व कैबिनेट मंत्री जत्थेदार सुच्चा सिंह छोटेपुर ने विशेष रूप से शिरकत कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्वप्रथम रागी जत्थे ने श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डालने के बाद भैरमाई कीर्तन कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल जे. सरदार ढिल्लों ने कहा कि पंजाब वीरों की धरती है, जिसके कण-कण में बलिदान की भावना समाई हुई है। जब भी देश की सुरक्षा को कोई खतरा हुआ है, तो इसके वीर जवानों ने इस देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा कि सेना में शामिल होना नौकरी नहीं बल्कि देश की सेवा करने का सर्वोत्तम तरीका है। साथ ही जनरल ढिल्लों ने कहा कि उनकी पिछली चार पीढ़ियां सेना में रही हैं और इस संगठन का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।

वहीं, कुंवर रविंदर विक्की ने कहा कि हर सैनिक की जान देश के लिए होती है, लेकिन इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि शहीद होने वालों में एक पांच साल की बच्ची भी है। शहीद परिवार सुरक्षा परिषद शहीद के परिवार के अधिकारों का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी।

Latest News