विज्ञापन

MLA Rana ने दी नई परियोजनाओं की जानकारी, BDPO पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शहर में 29 किलोमीटर लम्बी स्वच्छ जल पाइपलाइन बिछाई जा रही है।

सुल्तानपुर लोधी: विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह ने आज सुल्तानपुर लोधी में अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने नए प्रोजेक्टों की जानकारी देते हुए कहा कि चुनावों के दौरान मैंने पवित्र शहर सुल्तानपुर लोधी के निवासियों से वादा किया था कि उन्हें स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके तहत उन्होंने बताया कि सीवरेज का काम पहले से चल रहा है।

उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शहर में 29 किलोमीटर लम्बी स्वच्छ जल पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस कार्य के लिए निविदा 27 जनवरी को जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत 10 करोड़ रुपये है, जिसमें 29 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने तथा 5 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कार्य शामिल होगा।

उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी की हालत पहले के मुकाबले बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे अनुरोध पर पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा डॉ. डीपी सिंह को एसएमओ नियुक्त किया गया है। जो सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने संबंधित विभाग के मंत्री से बात की है।

सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल में जल्द ही आईसीयू शुरू किया जाएगा तथा संबंधित स्टाफ भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइटों के संबंध में भी उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी बात हुई है, जल्द ही वे स्मार्ट सिटी शहरी क्षेत्र में 100 प्रतिशत लाइटों के संबंध में नीति लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई नीति के अनुसार, इनमें से केवल 25 प्रतिशत लाइटें ही जल रही हैं।

जिसके कारण आए दिन लूटपाट व चोरी की घटनाएं हो रही हैं। रिश्वतखोरी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्र में रिश्वतखोरी बड़े पैमाने पर है। उन्होंने राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि मौजूदा वाला भी पुराने वाले का बाप निकला है। और अधिकारियों से सीधे एक लाख रुपए की रिश्वत ले रहा है। और उसका पी.ए. साप्ताहिक रूप से शुल्क वसूल रहा है।

उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी का बीडीपीओ भी बेखौफ रिश्वत ले रहा है। उन्होंने कहा कि कल उसने वटावली के सरपंच से भी 2 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस बीडीपीओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे।

Latest News