विज्ञापन

शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में तेजी, जानिए क्या है Sensex और Nifty के हाल 

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 151.6 अंक चढ़कर 78,735.41 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 68.05 अंक की बढ़त के साथ 23,807.30 अंक पर रहा।

Stock Market Rises: घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 151.6 अंक चढ़कर 78,735.41 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 68.05 अंक की बढ़त के साथ 23,807.30 अंक पर रहा।

Stock Market Rises
Stock Market Rises

इन शेयरों में हुआ नफा नुक्सान-

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, जोमैटो, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और इंफोसिस प्रमुख के शेयर लाभ में रहे। हालांकि, एशियन पेंट्स के शेयर में 4.51 प्रतिशत की गिरावट आई। नेस्ले, टाइटन, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और सन फार्मा के शेयर भी नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि जापान का निक्की तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.87 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले कई दिनों से जारी बिकवाली के बाद मंगलवार को खरीदारी की। उन्होंने 809.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Latest News