विज्ञापन

चीन, थाईलैंड ,म्यांमार आदि देशों के साथ इंटरनेट जुआ और टेलीकॉम धोखा खत्म करने में जुटा

China : चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 7 फरवरी को थाईलैंड की प्रधानमंत्री की चीन यात्रा पर संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ,प्रधानमंत्री ली छ्यांग और एनपीसी अध्यक्ष चाओ लेची ने अलग अलग तौर पर थाई प्रधानमंत्री पेटओनगटर्न शिनावात्रा के साथ वार्ता की ,जिसमें एक मुद्दा इंटरनेट.

- विज्ञापन -

China : चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 7 फरवरी को थाईलैंड की प्रधानमंत्री की चीन यात्रा पर संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ,प्रधानमंत्री ली छ्यांग और एनपीसी अध्यक्ष चाओ लेची ने अलग अलग तौर पर थाई प्रधानमंत्री पेटओनगटर्न शिनावात्रा के साथ वार्ता की ,जिसमें एक मुद्दा इंटरनेट जुआ और टेलीक़ॉम धोखा पर प्रहार करना शामिल रहा।दोनों पक्षों ने विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण समानता कायम की ।

प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल थाईलैंड-म्यांमार सीमांत क्षेत्र में जो गंभीर इंटरनेट जुआ और टेलीकॉम धोखा घटनाएं पैदा हुईं ,उससे चीन और थाईलैंड समेत संबंधित देशों के नागरिकों के जान माल की सुरक्षा पर हानि पहुंची है और इस क्षेत्र के देशों के सामान्य आवाजाही व सहयोग प्रभावित हुआ।इंटरनेट जुआ और टेलीकॉम धोखा पर कड़ाई से प्रहार करना जन केंद्रित अवधारणा के कार्यांवयन का ठोस प्रतिबिंब है और क्षेत्रीय देशों के समान हितों की सुरक्षा करने का अनिवार्य चुनाव है ,जो विभिन्न देशों की जनता की समान प्रतीक्षा है ।चीन थाईलैंड ,म्यांमार आदि देशों के साथ सक्रिय द्विपक्षीय व बहुपक्षीय सहयोग कर इंटरनेट जुआ और टेलीकॉम धोखा खत्म कर रहा है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग) 

Latest News