Xi Jinping : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 फरवरी की दोपहर बाद हार्बिन में नौवें एशियाई शीतकालीन खेल समारोह के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए चीन आये दक्षिण कोरिया के संसद अध्यक्ष वू वूनशिक से मुलाकात की। इस दौरान शी ने कहा कि राजनयिक संबंध स्थापना से 30 से अधिक वर्षों में चीन-दक्षिण कोरिया संबंध मजबूत हुए हैं ,जिसने दोनों देशों का सहयोग बढ़ाया और क्षेत्रीय शांति व विकास के लिए योगदान दिया ।दक्षिण कोरिया के प्रति चीन की नीति स्थिर है ।वर्तमान अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय परिस्थिति में अनिश्चितताएं बढ़ रही हैं।
चीन और दक्षिण कोरिया को समान कोशिश कर दोनों देशों की रणनीतिक सहयोग साझेदारी के विकास को मजबूत करना चाहिए ।दोनों देशों को पारस्परिक लाभ वाले आर्थिक व व्यापारिक संबंध गहराने चाहिए ।यह दोनों देशों की जनता के समान हित में है ।इसके साथ दोनों पक्षों को सांस्कृतिक आदान प्रदान बढ़ाना चाहिए ।दोनों देशों को इस साल और अगले साल एपेक के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के आयोजन का समर्थन करना चाहिए।
वू वूनशिक ने कहा कि दक्षिण कोरिया चीन सहयोग ने दोनों देशों के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।चीन के प्रति मैत्री बनाए रखना दक्षिण कोरिया की केंद्रीय कूटनीति नीतियों में से एक है ।दक्षिण कोरिया नये साल में चीन के साथ समान कोशिश कर द्विपक्षीय संबंधों को नयी मंजिल पर पहुंचाने को तैयार है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)