न्यूयॉर्क: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सभी प्रकार के इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25 फीसदी शुल्क लगाएंगे। इस्पात और एल्युमीनियम का व्यापार भारत और अमरीका के बीच की लंबे समय से विवादास्पद रहा है। टैरिफ का मुद्दा ऐसे समय में सामने आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्र पर जा रहे हैं। वह 12 से 14 फरवरी तक अमरीका में रहेंगे। सुपरबोल के लिए न्यू ऑरलियन्स जाते समय ट्रंप ने कहा, ‘संयुक्त राज्य अमरीका में आने वाले किसी भी स्टील पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, एल्युमीनियम पर भी।’
उन्होंने कहा कि टैरिफ की घोषणा सोमवार को की जाएगी। राष्ट्रपति ने कहा कि सभी देशों के लिए पारस्परिक टैरिफ भी लगाए जाएंगे। पारस्परिक टैरिफ यानी जो देश अमरीकी सामानों पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमरीका भी उस देश से आने वाले सामानों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने कहा, ‘बहुत सरल शब्दों में, अगर वे हमसे शुल्क लेते हैं, तो हम उनसे शुल्क लेंगे।’ अमरीकी जनगणना ब्यूरो के अनुसार, पिछले साल भारत का अमरीका को कुल निर्यात 87.4 बिलियन डॉलर था, जबकि अमरीका से आयात 47.8 बिलियन (अरब)?डॉलर था।