Sonu Sood : अभिनेता सोनू सूद ने गौतम अदाणी के कौशल विकास कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे ग्रेट इनिशिएटिव (शानदार पहल) करार दिया। एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता ने गौतम अदाणी के पहल को उन लोगों के लिए शानदार बताया, जो शिक्षित नहीं हैं और कौशल विकास तक उनकी पहुंच नहीं है।
सोनू सूद ने लिखा, ‘गौतम अदाणी की शानदार पहल। जमीनी स्तर पर कई लोगों की शिक्षा और कौशल विकास तक पहुंच नहीं है। यह प्रयास उन्हें अपनी परिस्थितियों से ऊपर उठने और बेहतर भविष्य बनाने के लिए सशक्त बनाता है।’’
Great initiative by @gautam_adani! Many at the grassroots lack access to quality education and skill development. This effort empowers them to rise above their circumstances and build a better future. 🙌 #EducationForAll #Empowerment #Sevaoverself
— sonu sood (@SonuSood) February 12, 2025
अदाणी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अदाणी ने भारत के सबसे बड़े कौशल विकास कार्यक्रमों में से एक की घोषणा की थी।
इसकी जानकारी देते हुए गौतम अदाणी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘भारत की सबसे बड़ी कौशल और रोजगार पहलों में से एक की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है! तकनीकी प्रशिक्षण में वैश्विक अग्रणी सिंगापुर के आईटीईईएस के साथ साझेदारी में अदाणी ग्रुप मुंद्रा में दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशिंग स्कूल शुरू कर रहा है। यह अत्याधुनिक सुविधा अत्याधुनिक नवाचार केंद्रों के साथ एआई-संचालित इमर्सिव लर्निंग को चलाएगी और मेक इन इंडिया में मदद करने के लिए सालाना 25,000 से अधिक शिक्षार्थियों को ट्रेनिंग देगी।’’
10 फरवरी को गौतम अदाणी ने मेयो क्लिनिक के साथ साझेदारी में अदाणी हेल्थ सिटी की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा, ‘मेयो क्लिनिक के साथ साझेदारी में अदाणी हेल्थ सिटी को लॉन्च करने पर गर्व है, जो विश्व स्तरीय चिकित्सा अनुसंधान, सस्ती स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा में अग्रणी बनेगा।‘
उन्होंने आगे कहा, ‘अहमदाबाद और मुंबई में 1,000 बिस्तरों वाले दो अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों से शुरुआत करते हुए, हम पूरे भारत में अत्याधुनिक चिकित्सा इनोवेशन लाने के मिशन पर हैं। यह एक स्वस्थ, मजबूत भारत के लिए बस शुरुआत है।‘
हाल ही में गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी ने एक निजी और पारंपरिक समारोह में दिवा शाह से शादी की। शादी शहर के अदाणी टाउनशिप शांतिग्राम में हुई। गौतम अदाणी ने इस मौके पर हेल्थ केयर, शिक्षा और कौशल विकास जैसे सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का दान दिया।