विज्ञापन

जिंद में भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा, आपसी झगड़े से हुई रंजिश, हत्या कर हादसा दिखाने की कोशिश, पुलिस के हाथ लगा शव, आरोपी फरार

हरियाणा के जिंद में हत्या की वारदात का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने ही बड़े भाई को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आपसी झगड़े के कारण दोनो में हुई रंजिश के चलते छोटे भाई ने 6 से 7 युवकों के साथ मिलकर साजिश कर बड़े भाई की हत्या कर दी।  .

- विज्ञापन -

हरियाणा के जिंद में हत्या की वारदात का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने ही बड़े भाई को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आपसी झगड़े के कारण दोनो में हुई रंजिश के चलते छोटे भाई ने 6 से 7 युवकों के साथ मिलकर साजिश कर बड़े भाई की हत्या कर दी।

 

आरोपियों ने बड़े भाई की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंकने की योजना बनाई थी। योजना के तहत शव को रेलवे लाइन पर लेकर जाना था। साजिश को अमल में लाने के दौरान जब शव को लेकर जा रहे थे रस्ते में गाड़ी के आ जाने के कारण शव आधे रास्ते में ही फेंक कर आरोपी फरार हो गए।

 

मृतक की पहचान भिवानी रोड पर स्थित दुर्गा कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय राममेहर उर्फ रामा के रूप में हुई है। रामा का छोटा भाई सोनू भी वही रहता है। लेकिन दोनों भाइयों के मध्य काफी समय से लड़ाई–झगड़ा रहता था। पिछले दिनों भी दोनों में लड़ाई–झगड़ा हुआ था।

 

इस घटना से पहले भी दोनों भाइयों में लड़ाई हुई थी। जिस कारण सोनू ने रामा की हत्या करने की साजिश रची। सोनू ने अपने बेटों और अन्य युवकों को बुलाने रामा को जान से मारने की योजना बनाई। भिवानी रोड पर सोनू ने रामा को घेर लिया और उस पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। हमला करने के बाद उसके शव को रेलवे लाइन पर फेंकने के लिए आरोपियों ने शव को कंबल में लपेट कर हादसा दिखाने का मंसूबे से रेलवे लाइन की और जाने लगे।

 

लेकिन इससे पहले कि योजना अंजाम देते मौके पर कोई गाड़ी आ गई। जिससे आरोपियों की योजना पर पानी फिर गया। आरोपी शव को वही छोड़ कर भाग गए। बाद में राहगीरों ने लावारिस शव के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच– पड़ताल की तो शव की पहचान हो गई। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।

Latest News