विज्ञापन

CM ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर जानिए किसने किया समर्थन और विरोध…

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर कल विधानसभा में विवादित बयान दिया था। उन्होंने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ करार देते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। ममता ने कहा कि महाकुंभ अब मृत्यु का कारण बन गया है और.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर कल विधानसभा में विवादित बयान दिया था। उन्होंने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ करार देते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। ममता ने कहा कि महाकुंभ अब मृत्यु का कारण बन गया है और इसकी व्यवस्थाएं नाकाफी हैं। जिसके बाद से पूरे देश में ममता बनर्जी के बयान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई। आइए जानते है सीएम ममता के बयान पर किस ने क्या कहा।

करोड़ों हिंदुओं का अपमान है… केशव प्रसाद मौर्य

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “ये करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। ये भारतीय संस्कृति के प्रति श्रद्धा रखने वालों का अनादर है। महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहना TMC के अंत का संदेश है। आने वाले चुनाव में उन्हें इसकी सजा मिलेगी। उनको देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।”

अपमान करना इनका स्वभाव… शिवराज सिंह चौहान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “सनातन का अपमान करना इनका स्वभाव बन गया है। भारतीय संस्कृति आज नहीं हज़ारों सालों से गंगा की धार की तरह प्रवाहित होती रही है। आगे बढ़ती रही है। ऐसे लोग जो सनातन पर उंगली उठाते हैं, ऐसे लोग अपना ही नुकसान करेंगे। लोगों की आस्थाओं और भावनाओं पर इस तरह चोट करना भी अपराध है।”

ममता का सूपड़ा साफ हो जाएगा… ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “ममता बनर्जी जी का बयान बहुत निंदनीय है। जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। केवल तुष्टीकरण की राजनीति के तहत मुस्लिमों को खुश को करने के लिए विपक्षी नेता बयानबाजी कर रहे हैं। समय आने पर जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।”

ममता ने निम्न स्तरीय भाषा का इस्तेमाल… CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने कहा, “ममता बनर्जी के द्वारा बहुत निम्न स्तरीय भाषा का इस्तेमाल किया गया। आस्था, श्रद्धा और विश्वास का कुंभ होता है… उनका ये कहना कि ये ‘मृत्यु कुंभ’ है, ये उनकी मानसिकता को दिखाता है। जनता आने वाले समय में इन्हें सबक सिखाए। अभी भी समय है इन्हें माफी मांगनी चाहिए।”

विपक्ष लगातार सनातन पर प्रहार करता… अनिल विज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, “हमारे देश का विपक्ष लगातार सनातन पर प्रहार करता है। सनातन के लिए इस समय लोगों में उत्साह है। 55 करोड़ लोग अब तक वहां स्नान कर चुके हैं… इस बार 31 दिसंबर को पहली बार मैंने देखा कि कितनी बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर के दर्शन करने गए, वैष्णो देवी गए… अब सनातन पूरे जोश में आ रहा है, इससे विपक्षी दलों की नींद उड़ी हुई है…”

ममता ने जो कहा वो ठीक ही कहा… अखिलेश यादव

महाकुंभ को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने जो कहा वो ठीक ही कहा है। उनके लोगों की भी जान गई है। बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। FIR भी दर्ज़ नहीं हो रही… इतने लोगों की जान गई है कि सरकार बता नहीं पा रही। अभी तक सबसे ज्यादा लोग इसी कुंभ में गुम हुए, सबसे ज्यादा लोगों की जान इसी कुंभ में गई है, सबसे ज्यादा लोग इसी कुंभ में बीमार हुए…इसका भाजपा के पास जवाब क्या है?”

यह कुप्रबंधन नहीं है, तो और क्या है… शंकराचार्य 

शंकराचार्य ने कहा कि कुंभ मेले में 300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला, जिससे हजारों श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “अगर यह कुप्रबंधन नहीं है, तो और क्या है?” लोगों को अपना सामान उठाकर 25-30 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। यह सरकार की अव्यवस्था और लापरवाही को दर्शाता है।शंकराचार्य महाराज ने यह भी कहा कि नहाने के लिए जो पानी लाया गया था, वह सीवेज के पानी में मिला हुआ था। वैज्ञानिकों ने भी इसे स्नान के योग्य नहीं माना। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “आप करोड़ों लोगों को इसमें नहाने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जबकि आपका काम था कि नालों को कुछ दिनों के लिए बंद किया जाए या फिर उन्हें किसी और दिशा में मोड़ा जाए, ताकि श्रद्धालुओं को शुद्ध जल में स्नान करने का अवसर मिले।”

Latest News